पीएचडी प्रवेश परीक्षा में अभिनायक को मिला प्रथम स्थान, गांव में खुशी
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
क्षेत्र के कठिराव फ़त्तूपुर निवासी अभिनायक मिश्रा द्वारा बीएचयू पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान आने पर गांव के युवाओं में खुशी दिखी। किसान रामप्रवेश मिश्र के ज्येष्ठ पुत्र अभिनायक ने अपनी शैक्षिक यात्रा में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है।काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान मिलने व वैदिक दर्शन विभाग में प्रवेश लेने पर शुक्रवार को गांव में जश्न का माहौल दिखा।

इसके पूर्व भी अभिनायक को सर्वोत्तम निबन्ध लेखन हेतु वर्ष 2020 में कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर द्वारा महामना अवार्ड व गोल्ड मेडल के साथ आचार्य “परास्नातक” कक्षा में सम्पूर्ण विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर चांसलर गोल्ड मेडल, महाराज विभूति नारायण सिंह गोल्ड मेडल व बीएचयू गोल्ड मेडल के साथ अन्य तीन स्वर्ण पदक अर्जित किए। इसके अलावा कई शैक्षिक उपलब्धियां हासिल की।