10.1 C
Delhi
Saturday, January 18, 2025

पेंशनर एसोसिएशन ने किया कम्बल वितरण

पेंशनर एसोसिएशन ने किया कम्बल वितरण

पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता 
तहलका 24×7 
              सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेसनर्स एसोसिएशन शाखा वाराणसी के बैनर तले रविवार को गजोखर गांव में असहाय बुजुर्गों को कम्बल वितरित किया गया।इस दौरान वक्ताओं ने कहाकि धन की सदगति दान है, दान की सार्थकता उसकी उपयोगिता है। इस रुप में उन असहाय लोगों को कड़ाके की ठंड मे कम्बल देना श्रेयकर है।
अपने माता पिता के स्मृति में कम्बल वितरण के दौरान उनके पुत्रों योगेंद्र सिंह, रविद्रनाथ सिंह, गुलाब सिंह व अवधेश सिंह द्वारा 251 बुजुर्गों को कम्बल दिया। वितरण समारोह की अध्यक्षता पवन सिंह तथा संचालन राजू सिंह ने किया। वहीं बरजी गांव में भी दर्जनों असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया गया। निःशुल्क कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। प्राधनाध्यापक फौजदार यादव द्वारा ग्रामीणवासियों को निःशुल्क  कंबल वितरित किया गया।
कम्बल वितरण के दौरान पेंशनर एसोसिएशन के संरक्षक अशोक सिंह, अध्यक्ष, विरेन्द्र सिंह, मदनमोहन श्रीवास्तव,  अशोक सिंह, राजेश पाण्डेय,  श्रीकान्त पाण्डेय, अजय सिंह, आनन्द सिंह, प्रेमकुमार, ओकार नाथ राय व बरजी में प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर सरोज, स.अध्यापक सूबेदार यादव, जयप्रकाश सिंह, भैयालाल यादव समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी तहलका 24x7. ...

More Articles Like This