फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहा शिक्षक चढ़ा पुलिस के हत्थे, 15 हजार का इनामी था आरोपी
श्रावस्ती।
तहलका 24×7
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक फर्जी शिक्षक ने लगभग 10 वर्षों तक सरकारी नौकरी की। आरोपी ने फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए शिक्षक पद हासिल किया था। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार आरोपी ने राहुल वर्मा पुत्र कृष्ण कुमार वर्मा के नाम से वर्ष 2011 में बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी।

लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि उसका असली नाम अजय वर्मा उर्फ डम्पी पुत्र कृष्ण वर्मा है। शिकायत और गुप्त सूचना के आधार पर जब उसके दस्तावेजों की जांच की गई, तो पाया गया कि उसका जाति प्रमाण पत्र, टीईटी प्रमाण पत्र, डीए प्रमाण पत्र और अंक पत्र सभी फर्जी थे। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उसे तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।

बर्खास्तगी के बाद विभाग ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया, लेकिन वह करीब आठ महीने तक फरार रहा। अंततः आरोपी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। इनाम घोषित होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन लोग शामिल थे और ऐसे और कितने मामले दबे हुए हैं।