बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे ने की आत्महत्या
# सीए की कर रहा था तैयारी, खून से लथपथ लाश देख चीख पड़ी बहन
अमरोहा।
तहलका 24×7
बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामौतार के बेटे ने आत्महत्या कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मृतक के मोबाइल फोन से घटना के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। वारदात के वक्त परिवार घर पर नहीं था।रामौतार सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ मेरठ गए थे। घर में बेटा अश्वनी उर्फ आशू (25) अकेले ही था। जब लोग वापस लौटे तो बेटे की खून से लथपथ लाश देखकर चीखें निकल गईं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है।जानकारी के मुताबिक, रामौतार सिंह सादात थाना क्षेत्र के खंडसाल कलां गांव के मूल निवासी हैं। वे परिवार के साथ अमरोहा की आवास विकास कॉलोनी में रहते हैं। रामौतार बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। उनका एक बेटा अश्वनी उर्फ आशू ने सुसाइड कर लिया। वहीं बेटी अलका है, दोनों ही सीए की तैयारी कर रहे थे और साथ में ही कोचिंग पढ़ते थे।

परिजनों की मानें तो रामौतार अपनी पत्नी और बेटी काजल के साथ दवा लेने मेरठ गए थे। रात करीब 10 बजे तीनों वापस लौटे। बेटी काजल सबसे पहले घर में घुसी तो भाई की खून से लथपथ लाश देखकर चिल्लाने लगी। उसकी चीख सुनकर माता-पिता और आसपास के लोग भी पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक पंकज ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।