बाउंड्री गिराकर जमीन पर कब्जे का प्रयास, कथित भू माफिया समेत चार नामजद पर केस दर्ज
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
दबंग भूमाफियाओं ने कब्जे की नीयत से भूखंड की बाउंड्रीवाल गिरा दी। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकलां गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार बिंद ने प्रभारी निरीक्षक को दी गई तहरीर में बताया कि उसने जून 2024 में महेंद्र पुत्र रामकुमार से खरौना गांव में जमीन खरीदी थी। जमीन तीन तरफ दीवार से घिरी हुई थी, जिसके सामने दीवार और दरवाजा लगवाया गया। आरोप है कि गुलरा गांव निवासी समीउल्लाह, मो. साहिब व इराकियाना मोहल्ला निवासी मो. शाहिद और नफीस अहमद ने उसे गालियां देते हुए धमकी दी कि वो इस जमीन को भूल जाए। विवाद पुलिस तक भी पहुंचा। 

पीड़ित सुरेन्द्र ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें तहसीलदार और कानूनगो ने प्रार्थी के पक्ष में रिपोर्ट लगाई। आरोप है कि विपक्षियों ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर पीड़ित की जमीन पर बनी दीवार तोड़ दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने समीउल्लाह, मो. साहिब, मो. शाहिद, नफीस समेत अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।