बाजार से लेकर पगडंडियों तक उड़े अबीर गुलाल, झूमे युवा
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का त्योहार होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को दोपहर तक गांव से लेकर बाज़ार व कस्बों से लेकर पगडंडियों तक खूब रंग, अबीर और गुलाल उड़े। जगह जगह फगुवा गीत के साथ ठंडई का दौर भी चला।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गड़खरा में समाजसेवी नीरज उपाध्याय के आवास पर फगुवा गीत का दौर अपराह्न से लेकर सायं तक चला।

इस दौरान ठंडई का लुफ्त ग्रामीणों ने उठाया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिले। इसके अलावा पिंडरा, फूलपुर, मंगारी, कुआर, कठिराव, सिंधोरा में होली के अवसर पर लोग एक दूसरे से मिलकर अबीर गुलाल लगाकर बधाई देते नजर आए। युवा डीजे के धुन पर खूब मस्ती किए, वहीं गांवो में ढोल नगाड़ों के धुन पर टोली बनाकर युवक रंग खेलते नजर आए। होली को लेकर जगह जगह छिटपुट मारपीट की घटनाएं हुई। पुलिस पूरे दिन शांति व्यवस्था को लेकर सूचना पर इधर उधर भागती नजर आई।