39.1 C
Delhi
Sunday, April 27, 2025

बाजार से लेकर पगडंडियों तक उड़े अबीर गुलाल, झूमे युवा

बाजार से लेकर पगडंडियों तक उड़े अबीर गुलाल, झूमे युवा

पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
              ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का त्योहार होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को दोपहर तक गांव से लेकर बाज़ार व कस्बों से लेकर पगडंडियों तक खूब रंग, अबीर और गुलाल उड़े। जगह जगह फगुवा गीत के साथ ठंडई का दौर भी चला।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गड़खरा में समाजसेवी नीरज उपाध्याय के आवास पर फगुवा गीत का दौर अपराह्न से लेकर सायं तक चला।
इस दौरान ठंडई का लुफ्त ग्रामीणों ने उठाया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिले। इसके अलावा पिंडरा, फूलपुर, मंगारी, कुआर, कठिराव, सिंधोरा में होली के अवसर पर लोग एक दूसरे से मिलकर अबीर गुलाल लगाकर बधाई देते नजर आए। युवा डीजे के धुन पर खूब मस्ती किए, वहीं गांवो में ढोल नगाड़ों के धुन पर टोली बनाकर युवक रंग खेलते नजर आए। होली को लेकर जगह जगह छिटपुट मारपीट की घटनाएं हुई। पुलिस पूरे दिन शांति व्यवस्था को लेकर सूचना पर इधर उधर भागती नजर आई।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

पहलगाम हमला: अनंतनाग में 175 संदिग्ध हिरासत में लिए गए, कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त

पहलगाम हमला: अनंतनाग में 175 संदिग्ध हिरासत में लिए गए, कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त अनंतनाग। तहलका 24x7        ...

More Articles Like This