बिजली के भरोसे चल रहा डाकघर
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
स्थानीय पोस्ट ऑफिस में लगे इंवर्टर की बैट्री खराब हो जाने से ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती के दौरान सभी ऑनलाइन सेवाएं बाधित हो रही हैं। जिससे लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है।

नगर के उप डाकघर में दो इंवर्टर की बैट्री लगी है। बैट्री खराब हो जाने से बिजली चली जाने पर पोस्ट ऑफिस का सिस्टम बंद हो जाता है। जिससे जमा-निकासी, स्पीड पोस्ट, मनी ऑर्डर और अन्य आवश्यक सेवाएं ठप हो जाती हैं। दिन में घंटों बिजली कटौती के दौरान ग्राहकों को बिजली आने तक इंतजार करना पड़ता है।

इस सम्बंध में डाक अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि तीन-चार महीने से बैट्री खराब है। सम्बंधित को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। लाइट कटने के बाद सेवाएं ठप्प हो जाती है। जनरेटर चालू कराया जाता है 20-30 मिनट के बाद जब नेटवर्क आ जाता है तब सेवाएं बहाल होती है।