राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यशाला आयोजित, महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकासखंड शाहगंज सोंधी सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करना और ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के माध्यम से सशक्त बनाना था।
कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि आजीविका मिशन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का प्रभावी माध्यम है। योजनाबद्ध तरीके से काम करने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी से काम करने की नसीहत दी।कार्यशाला में ब्लॉक मिशन प्रबंधक संदीप द्विवेदी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि योजना महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम होगी।
उन्होंने समूह गठन, ऋण उपलब्धता और आजीविका के नए साधनों को अपनाने के महत्व पर चर्चा की।
कार्यशाला में ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रियंकेश प्रजापति, अनिल कुमार व नगेंद्र कुमार ने भी विभिन्न जानकारी साझा की। इस दौरान बैंक सखी, समूह सखी, आजीविका सखी आदि उपस्थित रहीं।