वाराणसी : सिंचाई विभाग में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह
वाराणसी। मनीष वर्मा तहलका 24×7 सिगरा स्थित सिंचाई कॉलोनी वरुणापुरम में मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरीगेशन डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मंगलवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को भाईचारा का संदेश देते हुए अबीर-गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं दी। वहीं बलिया से आए कलाकारों की टीम ने होली मिलन समारोह में चार चांद लगा दिए।
इस शुभ अवसर पर लिफ्ट सिंचाई निर्माण खण्ड के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार सोनकर, सहायक अभियंता राधेश्याम मिश्रा, मनोज सिंह, कमलेश सिंह, पंकज सिंह, सर्वेश कुमार उपाध्याय, जनार्दन प्रसाद यादव , उषा रानी सिन्हा, सुशीला, साधना, संजय पांडेय, राम अवतार राम, शशि भूषण सिंह, रत्नेश, जयशंकर सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, आरिफ अंसारी, सरिता, रमाकांत प्रजापति, जितेंद्र , निरंजन, केके पांडेय, संदीप दुबे, आलोक श्रीवास्तव, प्रदीप जैसवार व आलोक पांडेय के साथ सिंचाई विभाग के सभी कार्यालयों के लोग उपस्थित होकर होली मिलन समारोह मनाया गया।