वाराणसी : होली मिलन समारोह में विदुषी हुई सम्मानित
वाराणसी। मनीष वर्मा तहलका 24×7 वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल समिति द्वारा चांदमारी में आयोजित होली मिलन एवं सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली बाल गायिका विदुषी वर्मा को कुशीनगर (हाटा) के विधायक मोहन वर्मा व (शोहरतगढ़) सिद्धार्थनगर के विधायक विनय कुमार वर्मा ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
विदुषी ने कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना से किया। तत्पश्चात भजन व होली गीत सुनाकर अतिथियों से खचाखच भरे हाल में लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र सेठ, सत्यनारायण सेठ, शैलेश वर्मा, प्रवक्ता सतीश वर्मा, गिरधर सेठ, संतोष सेठ, पीसीएस जे मनीष वर्मा, पूर्व मंत्री अच्छेलाल सोनी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद वर्मा, ओम प्रकाश सेठ, शत्रुघ्न सेठ, कृष्ण कुमार वर्मा समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सेठ एडवोकेट ने किया।