संदिग्ध हालत में अधेड़ की मौत
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के पूराश्रवण गांव में गुरुवार दोपहर संदिग्ध हालत में अधेड़ तबियत अचानक बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
उक्त गांव निवासी पन्नालाल (55) पुत्र टिल्थू बिंद खेत में काम करने के लिए गए थे, जहां पर अचानक अचेत होकर गिर पड़े।

बगल में काम कर रहे लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, मौके पर पहुंचे परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। गांव के लोगों के अनुसार सर्प दंश से मौत बताई जा रही है, जबकि चिकित्सक डा. आरबी यादव के मुताबिक शरीर पर सर्प दंश के कोई निशान अथवा लक्षण नही मिले हैं। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।