समाजसेवी ने जरूरतमंद महिलाओं दिया निःशुल्क कमल
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के ताखा पश्चिम स्थित चिरैया मोड़ पर समाजसेवी सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने जरूरतमंद महिलाओं निःशुक कम्बल वितरण किया। इनके द्वारा सात वर्ष से लगातार कंबल वितरण किया जा रहा है।
रविवार को उन्होंने गोड़िला, ताखा पूरब, ताखा पश्चिम गांव की 80 जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल वितरित किया।कार्यक्रम का संचलन ऋषि जायसवाल ने किया। अंत में समाजसेवी प्रदर्शन सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर तिलकधारी गुप्ता, राम अजोर गुप्ता, राम धनी, मिथिलेश सिंह, वीरेंद्र अग्रहरि, सर्वेश, विजय सिंह, सुभाष यादव, राहुल, प्रेमचन्द चौहान, पन्नालाल गौड़, रमेश अग्रहरि, विजय अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, आदि रहे।