11.1 C
Delhi
Saturday, January 18, 2025

सांसद जियाउर्रहमान की गिरफ्तारी पर रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली राहत

सांसद जियाउर्रहमान की गिरफ्तारी पर रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली राहत

संभल। 
तहलका 24×7
               सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने सांसद की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है। लेकिन, एफआईआर रद करने वाली याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा है कि मामले में विवेचना जारी रहेगी। जिन धाराओं में सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, उनमें सात साल से कम कैद की सजा का प्रावधान है। इसलिए सांसद की गिरफ्तारी नहीं होगी।
संभल में 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। मामले में संभल पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 40 नामजद और 2750 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
अधिवक्ता इमरान उल्लाह और सैय्यद इकबाल अहमद ने बताया कि सांसद बर्क ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसके अलावा उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद करने के लिए भी अदालत में याचिका डाली गई थी। अदालत ने सांसद की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। लेकिन, मुकदमा रद नहीं किया है। अदालत ने सात साल से कम की सजा वाली धाराएं होने के चलते उनकी गिरफ्तारी नहीं करने का निर्देश दिया है, लेकिन कोर्ट ने यह भी कहा है कि मामले में विवेचना जारी रहेगी।
सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में भी मुकदमा दर्ज है।इसके अलावा बगैर नक्शा पास कराए मकान निर्माण के मामले में भी संभल प्रशासन ने उनको तीसरा और अंतिम नोटिस भी जारी किया है। भले ही अदालत ने सांसद की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है, लेकिन सपा सांसद की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी तहलका 24x7. ...

More Articles Like This