हत्यारोपी की तलाश में पहुंची पंजाब पुलिस
# आरोपी की ससुराल में चस्पा की नोटिस
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
जालंधर में दो साल पहले हुई एक हत्या के मामले में पंजाब पुलिस शाहगंज पहुंची। पंजाब पुलिस के प्रीतम सिंह और गुरमीत सिंह ने गुरुवार को स्थानीय कोतवाली का रुख किया। उन्होंने स्थानीय पुलिस से जांच में सहयोग मांगा।

कोतवाली के एसआई विनय कुमार सिंह और कांस्टेबल के साथ पंजाब पुलिस की टीम आरोपी सुनील चौहान के ससुराल पहुंची। नई आबादी स्थित चौहान बस्ती में आरोपी के ससुराल में पूछताछ की गई। दो गवाहों की मौजूदगी में धारा 82 के तहत आरोपी के ससुराल के घर पर नोटिस चिपकाया गया। पुलिस ने परिवार से आरोपी को जल्द से जल्द पेश करने को कहा।

आरोपी की पत्नी का कहना है कि उसका पति निर्दोष है और उसे झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। उसने बताया कि काफी समय से पति से कोई संपर्क नहीं है। पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई से बस्ती में चर्चाओं का माहौल बन गया है।