25.6 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

जौनपुर : धूमधाम के साथ संपन्न हुआ ऊमर वैश्य समाज का सामूहिक विवाह

जौनपुर : धूमधाम के साथ संपन्न हुआ ऊमर वैश्य समाज का सामूहिक विवाह

मुंगरा बादशाहपुर।
संदीप गुप्ता
तहलका 24×7
               नगर स्थित सृष्टि पैलेस में रविवार को जनपदीय ऊमर वैश्य समिति के तत्वावधान में सामूहिक विवाह व आर्शीवाद समारोह का आयोजन किया गया। जिला महामंत्री राकेश कुमार ऊमर वैश्य के संचालन में 15 जोड़ों ने गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और परिणणय सूत्र में बंध गए। गले में जयमाल डाल कर एक दूजे के हो गए बारात सिद्धि सदन से हाथी घोड़े के साथ बड़े ही धूम-धाम से निकाली गई।जिलाध्यक्ष जगदीश ऊमर वैश्य, उपाध्यक्ष प्रदीप, राजेश ऊमर वैश्य, पूर्व चेयरमैन कपिलमुनि, सामूहिक विवाह के संयोजक अशोक कुमार ऊमर वैश्य, राजकुमार राजू, प्रबंधक आलोक कुमार गुप्त पिन्टू, जिला मीडिया प्रभारी संदीप ऊमर वैश्य (पत्रकार), एक साथ नारियल फोड़कर बारात को रवाना किया।

बाराती डीजे के माध्यम से मांगलिक गीतों पर नाचते-गाते चल रहे थे। रास्ते में जगह-जगह बारात का स्वागत व जलपान की व्यवस्था की गई थी, छतों से महिलाएं पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत कर रही थी, सभी दूल्हे हेतु अलग-अलग रथ की व्यवस्था थी। दूल्हे रथ पर सवार होकर गाजे बाजे के साथ सामूहिक विवाह स्थल पर पहुंचे। अलग-अलग बारातियों के परिजन रिश्तेदार अपने अपने रथ के साथ डांस करते हुए विवाह स्थल की तरफ रवाना हो रहे थे। सामूहिक विवाह की व्यवस्था और बारात का नजारा देखते ही बन रहा था। बहुत ही खूबसूरत माहौल था। लोगों ने बारात का भरपूर आनंद उठाया शादी सम्पन्न होने पर पदाधिकारीगणों ने जमकर डांस भी किया।

शिवगोविंद के सानिध्य में बड़े ही विधि विधान से गायत्री विधि द्वारा द्वारचार कराया गया, वैवाहिक स्थल पर बारात पहुंचने पर राष्ट्रीय महामंत्री श्यामधर, मीडिया प्रभारी राज कुमार नेता, दिनेश जी मुम्बई, जिला संगठन मंत्री संगम लाल पूर्व प्रधान व घनश्याम ऊमर वैश्य, प्रबंधक आलोक कुमार गुप्त पिन्टू, राहुल गुप्त, राजीव गुप्त, संतोष कुमार गुप्त व जितेन्द्र गुप्त, लक्ष्मीचंद्र, सोनू ऊमर आदि ने बारात का स्वागत किया। मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, सांसद बीपी सरोज के पुत्र प्रमोद व वैद्य राम अजोर ऊमर वैश्य सहित अतिथियों ने वर वधू को आर्शीवाद देते हुए कहा कि ऊमर वैश्य समाज ने जो सामूहिक विवाह का आयोजन किया है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है, गरीब कन्याओं की शादी कराना दुनिया का सबसे बड़ा कार्य हैं, ऐसे शादियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वरीयता दे रहे है और प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है, आयोजक मण्डल ने अतिथियों को माला पहनाया स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

उपहार में बेड, कलर टीवी, श्रृगांरदान, आलमारी, सिलाई मशीन, फर्राटा पंखा, डनलप गद्दा, सोने की किल, हार सेट आदि कुल 40 सामानों को उपहार देकर वर वधू की विदाई की गई। इस मौके पर संतोष जी ऊमर वैश्य (पप्पू) नौपेड़वा, विनय ऊमर (शांति मेडिकल), अनुभव, श्याम लाल ऊमर कानपुर, राघव, मोनू, सूरज एडवोकेट, विनोद जी सुजानगंज, चंदन, सिद्धार्थ, सूरज गुप्त, हरिओम गुप्त, शिव कुमार लल्ला, पवन ऊमर, दुर्गेश मछलीशहर, अक्षत, पावनी, गुड्डू, कल्लू, सोनू स्वामीनाथ, संतोष कुमार गुप्त, जगदीश गुप्त, डॉ संजय, विजय, हृदयनारायण मुन्ना, आकाश, मुकेश ऊमर वैश्य, अनूप कुमार ऊमर वैश्य, विपिन गुप्त, टाऊ जी प्रतापगढ़, विश्वामित्र ऊमर वैश्य, घनश्याम मुम्बई, श्यामसुंदर, डॉ प्रह्लाद, डॉ दिनेश, कन्हैया, कृष्णा, नेता अखिलेश गुप्ता, संतोष, शंकरलाल,जितेंद्र, शिवकुमार ऊमर वैश्य, अशोक मास्टर, राकेश, मोनू, संतोष मिर्जापुर, भरत, आदर्श के अलावा प्रतापगढ़, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, मुम्बई, सूरत, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कलकत्ता, प. बंगाल, मिर्जापुर सहित भारत के कोने कोने में प्रवास कर रहे ऊमर वैश्य स्वजातीय बंधुओं का जमावड़ा रहा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37090473
Total Visitors
446
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This