27.8 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

जौनपुर : सरपतहां पुलिस ने पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च

जौनपुर : सरपतहां पुलिस ने पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च

सरपतहां।
मो आसिफ
तहलका 24×7
               चुनाव के मद्देनज़र क्षेत्र में पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के साथ पुलिस के जवानों का फ्लैग मार्च लगातार जारी है।शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार सरपतहां के थाना प्रभारी संजय सिंह उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह और सीपीएमफ टीम के संयुक्त नेतृत्व में रूट मार्च किया गया।आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने आइटीबीपी अर्धसैनिक बलों के साथ तहसील क्षेत्र के विभिन्न अति संवेदनशील स्थानों, चौराहों से होकर फ्लैग मार्च   किया।

सीओ ने आम जनमानस से कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने के लिए अपील करते हुए सख्त हिदायत दी कि यदि कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करता है एवं समाज में किसी भी प्रकार का आपसी सौहार्द्र को बिगाड़ने तथा भय, अराजकता व चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी असामाजिक तत्व शराब, पैसा या अन्य सामग्री का प्रलोभन देकर मतदान को प्रभावित करेगा तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। भारी फोर्स के साथ आम जनता को सुरक्षा का एहसास कराया गया। सीओ तथा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय मोहिउद्दीनपुर, गौसपुर तिराहा, जहरूद्दीनपुर तथा जंगीपुर आदि स्थानों से होकर फ्लैग मार्च किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37088020
Total Visitors
429
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This