आजमगढ़ : आशा संगिनी पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम को सौंपा ज्ञापन
ठेकमा। फैज़ान अहमद तहलका 24×7 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा पर कार्यरत आशा संगिनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आशा संगिनी संघ की जिलाध्यक्ष विभा राय ने गोरखपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने सीएम से बताया कि उक्त आशा संगिनी अन्य आशा संगिनियों के साथ दुर्व्यवहार करती है और अशब्दों का प्रयोग करती है। यही नहीं पीएचसी ठेकमा पर कार्यरत कर्मचारियों को मारने व छेड़खानी के आरोप में फंसाने की धमकी देती है। यहीं नहीं प्रतिदिन पीएचसी ठेकमा पर आकर हंगामा करती है। पीएचसी में होने वाली बैठक में तरह-तरह से हंगामा करती रहती है। उक्त आशा संगिनी के गलत व्यवहार से कर्मचारी मानिसक रूप से परेशान हैं। विभा राय ने सीएम से उक्त संगिनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।