जौनपुर : अभियान चलाकर वाहनों का किया गया सघन चेकिंग
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग लगातार अपनी सक्रियता को बरकरार रखते हुए अपनी पैनी नजर अराजक तत्वों पर बनाये हुए हैं ताकि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। इसी क्रम में क्षेत्र के सिहौली चौराहे पर मजिस्ट्रेट उड़नदस्ता प्रभारी नेपोलियन के नेतृत्व में वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
रास्तों से गुजर रही सभी वाहनों को सक्रियता पूर्वक चेकिंग किया गया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक रामाश्रेय सिंह यादव, हेड कांस्टेबल सुशील यादव, हेड कांस्टेबल गोवर्धन यादव सहित अन्य मौजूद रहे।