जौनपुर : दस गोवंशों के साथ गो-तस्कर को बक्शा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बक्शा। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थानाध्यक्ष बक्शा दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक गोपालजी तिवारी अपने हमराहियों हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह, रमेश सोनकर, छविनाथ, कांस्टेबल बालमुकुन्द गुप्ता के साथ मई मोड़ हाइवे वहद ग्राम ब्राह्मणपुर बरखंडी से अभियुक्त रामबलि यादव पुत्र फैलू यादव निवासी ग्राम शिवदशा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 09 राशि गोवंश व 01 राशि बछिया तथा एक ट्रक UP 65 BT 3238 को बरामद किया गया।