जौनपुर : नदी के किनारे अज्ञात युवती का मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 कोतवाली थाना क्षेत्र के विजयीपुर गांव में गोमती नदी के किनारे स्थित एक बगीचे में शुक्रवार की दोपहर एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हालांकि अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है।
अज्ञात युवती का शव देखने से उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष लग रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि शव गोमती नदी में किनारे फंसा पड़ा था। बगीचे की ओर टहलने निकले कुछ युवकों की नजर पड़ी तो उनमें से किसी ने कोतवाल लक्ष्मण पर्वत को सूचना दी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत महिला कांस्टेबल के साथ पहुंचे और शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन उसका नाम पता नहीं चल पाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।