जौनपुर : शिक्षक पुत्र का लोअर पीसीएस में चयन, क्षेत्र में हर्ष का माहौल
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 जिले के औरैला गांव निवासी और बलभद्र इन्टर कॉलेज सुबासपुर के वरिष्ठ शिक्षक चन्द्रशेखर पाण्डेय के पुत्र संजीव पाण्डेय के लोअर पीसीएस में चयनित होने पर विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है।ज्ञात हो कि संजीव पाण्डेय इससे पूर्व वर्ष 2016 में उप्र पुलिस सेवा में सब इन्सपेक्टर पद पर चयनित हुए और वर्ष 2018 में पुन: युवा कल्याण विभाग में विकास अधिकारी के पद पर भी चयनित हुए।
वर्ष 2018 के लोअर पीसीएस परिणाम आने पर पुन: आपका चयन हुआ है। वर्तमान में संजीव पाण्डेय फतेहपुर जनपद में पुलिस सेवा में हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कृष्णदत्त द्विवेदी, वरिष्ठ प्रवक्ता सत्य प्रकाश दूबे, अनिल कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता शशि प्रकाश मिश्र, नवीन कुमार श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार दूबे, राकेश मिश्र, डॉ प्रवीण कुमार मिश्र, मोतीलाल, योगेंद्र मिश्र, कृपा शंकर शुक्ला, नरेन्द्र मिश्र, जनकधारी यादव, प्रमोद कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने शिक्षक परिवार को बधाइयां दी।