खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 क्षेत्र के सुम्बुलपुर गांव में सोमवार की रात संदिग्ध हालत में एक स्कार्पियो में आग लग गई। आग का शोला देख पड़ोसियों के शोर मचाने पर परिजनों समेत ग्रामीणों ने आग बुझाई। मौके पर पेट्रोल का एक डिब्बा मिलने पर मालिक ने स्कार्पियो में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी मो खालिक ने अपनी कार पड़ोसी के यहां खड़ी किया था। अर्द्ध रात्रि में स्कार्पियो से आग के शोले उठते देख पड़ोसी शोर मचाने लगा। शोर सुनकर मौके पर स्कार्पियो मालिक समेत ग्रामीण पहुंच कर आग बुझाने में लगे गए। काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक स्कार्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।