दोस्त की प्रेमिका पर अश्लील कमेंट करने पर गोली मारकर हत्या
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में एक शख्स ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल असलहा भी बरामद किया।गांव निवासी दिलीप गौतम और रंजीत निषाद के बीच वर्षों पुरानी दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरे के घर आते-जाते और अक्सर साथ खाते-पीते थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि दिलीप ने रंजीत की प्रेमिका को लेकर अश्लील कमेंट किया था। इससे नाराज होकर रंजीत ने दिलीप की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद रंजीत अपने पैथोलॉजी सेंटर गया। वहां से अपनी गाड़ी लेकर घर पहुंचा और असलहे को घर में छिपा दिया। इसके बाद वह दोबारा अपनी दुकान पर लौट आया और सामान्य रूप से कामकाज देखने लगा। जब दिलीप की बड़ी बहन ने उसे खून से लथपथ देखा, तो माता-पिता को इसकी सूचना दी।

परिजन तत्काल रंजीत के पास पहुंचे। आरोपी रंजीत परिजनों के साथ दोबारा मौका-ए-वारदात पर गया।
रंजीत ने कहा कि दिलीप अभी जिंदा है, उसे अस्पताल ले चलो। वह खुद भी अस्पताल गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सिंगरामऊ पुलिस ने वारदात का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। आरोपी रंजीत निषाद ने अपने अवैध असलहे से दिलीप की हत्या की थी। रंजीत का दिलीप से उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।