बी फार्मा के छात्र ने की आत्महत्या
# फीस की वजह से नहीं दे पाया प्रैक्टिकल, हाॅस्टल के कमरे से सुसाइड नोट बरामद
लखनऊ।
तहलका 24×7
चिनहट थाना क्षेत्र के एक हाॅस्टल में छात्र ने आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर साथियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु की। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें फीस न जमा होने के कारण प्रैक्टिकल न देने का जिक्र है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मूलरूप से रायबरेली निवासी शुभम कुमार बी फार्मा का छात्र था।

शुभम कॉलेज में प्रैक्टिकल देने गया था, लेकिन फीस न जमा होने के कारण उसको प्रैक्टिकल देने से रोका गया, जिसके बाद छात्र हाॅस्टल लौट आया।वहीं कॉलेज के शिक्षक ने जब शुभम को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद शिक्षक ने शुभम के साथियों को हाॅस्टल भेजा। छात्र के तीन साथी हाॅस्टल पहुंचकर रूम का दरवाजा खटखटाने लगे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। छात्रों ने शिक्षक के साथ पुलिस को भी सूचना दी। जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो छात्र ने आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा कि ‘मैं रायबरेली से यहां पढ़ने आया था, लेकिन तृतीय वर्ष में फीस में गड़बड़ी के कारण मेरा मन पढ़ने में नहीं लग रहा था। 5 मई को मैने अपनी फीस सही कराने के लिए जो भी चाहा सब किया और मुझसे बोला गया कि फीस सही हो गई है और मेरा एडमिट कार्ड भी जारी हो गया, लेकिन आज फिर से पेडिंग आ गया, जिसको लेकर मैं परेशान था। मैं अपनी बेगुनाही नहीं साबित कर पाया।

मेरे फीस के बारे में मेरे दोस्तों से पूछ लेना। भईया मां का ख्याल रखना, मुझे माफ कर देना।’चिनहट थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि आज समर्पण कॉलेज के हाॅस्टल में छात्र द्वारा आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी। कॉलेज प्रशासन से जानकारी करने पर पता चला कि छात्र ने प्रैक्टिकल दिया था। इन लोगों की पढ़ाई पूरी हो गयी है।कॉलेज की तरफ से नो ड्यूज लेने का मामला है। सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।