भाजपा ने मछलीशहर के लिए जिलाध्यक्ष कर दिया घोषित
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अजय सिंह को संगठन की ओर से ढाई बजे का समय निर्धारित किया गया था, जिसको लेकर चुनाव के बाद से ही ऊहापोह की स्थिति थी। अंतत: मछलीशहर भाजपा को नया जिलाध्यक्ष मिल गया।अब जौनपुर में पार्टी किस वर्ग के व्यक्ति को कमान सौंपेगी इस पर मंथन चल रहा है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 के मद्देनजर भाजपा फूंक-फूंककर कदम रख रही है, ताकि पार्टी की अंर्तकलह बाहर न आने पाए और किसी ऐसे चेहरे को पार्टी की कमान सौंपी जाए जो सबको साथ लेकर चले। यही वजह है पार्टी ने जौनपुर के जिलाध्यक्ष को लेकर अभी मंथन कर रही है। फिलहाल मछलीशहर के नए जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।