मस्जिद से निकलते ही लाठी, डंडों, चाकू से हमला, पिता की मौत, बेटा गंभीर
बरेली।
तहलका 24×7
जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र में मस्जिद से नमाज पढ़ कर निकले पिता-पुत्र पर रिश्तेदारों ने लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर दिया। इसमें गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय तौहीद अली की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 22 साल का का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बरेली के सीबीगंज थाना के सरनिया गांव में रहने वाले तौहीद अली का उनके रिश्तेदारों से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि तौहीद अली गांव की मस्जिद में अपने बेटे के साथ नमाज अता कर बाहर निकल रहे थे, तभी गांव के ही दवीर अली और उनके बेटों ने तौहीद अली और उनके बेटे जाहिद अली पर लाठी डंडों और चाकू से हमला कर दिया। मस्जिद के पास मौजूद कुछ लोगों ने बचाने का प्रयास किया पर उसके बावजूद आरोपियों ने तौहीद अली की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस तौहीद अली और उनके बेटे जाहिद अली को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। सीओ संदीप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।