NEET में सफल श्रेष्ठा और यशवीर का आकाश इंस्टीट्यूट ने किया सम्मान
# इंस्टीच्यूट के बच्चों ने ढोल नगाड़े और पटाखों के साथ किया खुशी का इजहार
जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नीट 2025 की परीक्षा में सफल होने पर जौनपुर स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में जिले के दो मेधावियों का टीचर और बच्चों ने ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। इंस्टीट्यूट प्रबंधन, टीचर ने दोनों मेधावियों श्रेष्ठा गुप्ता और यशवीर का वाजिद पुर तिराहा स्थित इंस्टीट्यूट के हाल में माला पहनाकर स्मृति चिन्ह दिया। इस दौरान मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया।

इस मौके पर आकाश इंस्टीट्यूट के रीजनल बिजनेश मैनेजर अहमद अली ने कहा कि सफल इंसान कोई अलग कार्य नहीं करता, वह हर कार्य को अलग ढंग से करता है। श्रेष्ठा और यशवीर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों मेधावियों ने संस्थान का सम्मान बढ़ाया है। संस्थान इनके सुनहरे भविष्य की कामना करती है।

इंस्टीट्यूट के ब्रांच मैनेजर हेमंत मिश्रा, फैकल्टी हिमांशु श्रीवास्तव, रविंद्र दूबे, गया प्रसाद, काउंसलर एकता जायसवाल, अंजली सिंह, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव राय साहब, मुकेश प्रजापति, अश्वनी सिंह, आदि ने नीट 2025 में सफल श्रेष्ठा और यशवीर को मिठाई खिलाकर उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्रेष्ठा गुप्ता के पिता डॉ. अमलेंद्र गुप्ता और माता ममता गुप्ता ने आकाश इंस्टीट्यूट की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि बिटिया की सफलता में इंस्टीट्यूट का बहुत बड़ा योगदान है। इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत यशवीर ने भी संस्थान की तारीफ की।