जौनपुर : सीएमओ के बाबू व संविदाकर्मी पर मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी का आदेश
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुफ्ती मुहल्ला निवासी शीलू आब्दी के शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने बुधवार को सीएमओ कार्यालय के एक बाबू व संविदाकर्मी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का आदेश दिया है। यह आदेश लाइन बाजार थानाध्यक्ष को दिया गया है।

शीलू ने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह खेतासराय में डायग्नोस्टिक सेंटर चलाती है। उसके सेंटर पर अल्ट्रासाउंड के लिए डॉ गौरी कुमारी पंजीकृत हैं जो एमडी हैं। उनसे सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू ने मिलवाया था। पंजीकरण के बाद कुछ दिनों तक सेंटर ठीक से चला। इसके बाद चिकित्सक बिना बताए कहीं चलीं गई। उनका फोन नंबर भी बंद हो गया। जब उन्होंने आधार कार्ड से महिला का विवरण किया तो पता चला कि बाबू ने जिससे मिलवाया था वो डॉ गौरी नहीं थीं। लिहाजा उनको अपना केंद्र बंद करना पड़ा।